यूपी पुलिस के दारोगा ने पहले कांस्टेबल को खंभे पर चढ़ने का दिया आदेश, और फिर ले ली सेल्फी
सेल्फी का दौर है, जिसे देखिए वो सेल्फी लेने में व्यस्त रहता है। आपने अब तक बहुत सारी सेल्फी देखी होगी लेकिन, उत्तर प्रदेश पुलिस की ये सेल्फी बेहद खास है।
हवा में खंभे पर कांस्टेबल लटका हुआ था, और दारोगा सहब ने कांस्टेबल के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ले ली। तस्वीर उन्नाव की है। बन्दरका चौकी के इंचार्ज आदर्श आचार संहिता का पालन कराने इलाके में निकले थे। जैसे ही उन्हें बिजली के खंभे पर होर्डिंग दिखी। उन्होंने कांस्टेबल को बिना सीढ़ी, बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के बिजली के खंभे पर चढ़ने का फरमान सुना दिया।
दारोगा साहब का आदेश था, मजाल के कांस्टेबल सुरक्षा कारणों का हवला देते हुए बिजली के खंभे पर चढ़ने से मना करता। दारोगा साहब के आदेश का पालन करते हुए कांस्टेबल खंभे पर चढ़ गया। खंभे पर चढ़ा कंस्टेबल होर्डिंग उतारने की जद्दोजहद कर रहा था, और नीचे आराम से खड़े दारोगा साहब मुस्कुराते हुए उसके साथ सेल्फी ले रहे थे।
Unnao: A Sub-Inspector clicked selfie with a constable whom he asked to climb up an electricity pole to remove political posters after model code of conduct was imposed yesterday. The SI has been sent to District Lines & an investigation has been ordered pic.twitter.com/YrLx6wHXF1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2019
दारोगा साहब को लगा सेल्फी लेने का शायद इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता। लेकिन उनकी ये सेल्फी उन्हीं पर भारी पड़ गई। जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। सब इंस्पेक्टर की ‘लंका’ लग गई। दारोगा साहब ने आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के चक्कर में सारे आदर्शों और उसूलों को ताक पर रख दिया था। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई तो होनी थी। तास्वीर वायरल होने के बाद सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है।