दीदी के गढ़ में पीएम को सुनने उमड़ा जनसैलाब, भगदड़ मचने से कई घायल
पश्चिम बंगाल के 24 पर्गना के ठाकुरनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। यहां पीएम को सुनने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे जिसकी वजह से मैदान छोटा पड़ गया।
लोगों को संबोधित करते हए पीएम ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। पीएम ने तृणमूल कांग्रेस पर हिंसा फैलाना का आरोप लगाया। पीएम ने कहा कि अब समझा आया कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं? पीएम ने कहा ”ये आपका प्यार है जिसके डर की वजह से लोकतंत्र बचाने का नाटक करने वाले लोग हिंसा पर उतर आए हैं।”
Amazing response at the rally in Thakurnagar. Watch. https://t.co/M0EdKZDD0B
— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2019
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को पेश किए गए आम बजट की तारीफ की। पीएम ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है। बीजेपी के सत्ता में आने पर उनकी सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। जिससे किसानों, युवाओं और कामगारों की हालत और बेहतर होगी। किसानों को सालाना 6 हजार रुपये मिलने के बजट में सरकार के ऐलान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 2 हजार रुपये की पहली किश्त जल्त किसानों के खात में आनी शुरू हो जाएगी जिससे किसानों को बहुत मिलेगी। बता दें कि सरकार ने 2 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसानों को सालाना 6 हजार रुपये देने का का ऐलान किया है। ये रुपये किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये करके तीन किश्त में आएंगे।
In the history of independent India, no govt has brought such a huge scheme for the farmers as PM Kisan Samman Nidhi Yojana. Through this, we intend to spend around Rs 75,000 crore, providing Rs 6,000 monthly assistance to more than 12 crore marginal farmers : PM #BengalWithModi pic.twitter.com/v5qHmg8Yds
— BJP (@BJP4India) February 2, 2019
जो लोग 4 साल पहले तक एक दूसरे का मुँह नहीं देखते थे वो कोलकाता में चौकीदार को हटाने के लिए शपथ ले रहें थे।
घोटालों और धोखाधड़ी में लिप्त इन लोगों को चौकीदार पसंद नहीं है : पीएम मोदी #BengalWithModi pic.twitter.com/fob2EJk8Kv
— BJP (@BJP4India) February 2, 2019
मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी को लेकर पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार पर किसानों के भोलेपन का फायदा उठाने का आरोप लगाया। पीएम ने कहा सिर्फ कुछ किसानों को ही कर्जमाफी का फायदा मिलता है। इसके बाद किसान फिर से कर्जदार हो जाते हैं। इसलिए जनता को सरकारों की नीयत, नीति और निष्ठा में अंतर करना पड़ेगा।
पीएम की रैली में मची भगदड़
प्रधानमंत्री की रैली में भारी भीड़ की वजह से भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। जिसकी वजह से पीएम को जल्द ही अपना भाषण खत्म करना पड़ा। पीएम ने लोगों से अपनी जगह बने रहने की अपील भी की, लेकिन उनकी इस अपील का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ। पीएम को सुनने आए लोगों ने कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दिया। इस दौरान कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
PM Modi in Durgapur,West Bengal: There was a lot of enthusiasm during my rally in Thakurnagar, and I think the ground was filled twice its capacity,I would like to apologise for the discomfort the people went through; Visuals of those injured during the rally (Pic 2&3) pic.twitter.com/SlhflpfeDj
— ANI (@ANI) February 2, 2019
हो-हल्ला होने के बाद पीएम ने ये कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि उन्हें दूसरी रैली में जाना है। आपको बता दें कि पिछले साल 16 जुलाई को पश्चिम बंगाल के ही मिदनापुर में एक जनसभा के दौरान पीएम का मंच टूट कर गिर गया था। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे।