IndiaIndia NewsNews

दोपहर बाद पायलट के पराक्रम का देश में होगा ‘अभिनंदन’

भारतयीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत पहुंचेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत वायुसेना के कई बड़े अधिकारी उनका स्वागत करेंगे।

इस्लामाबाद में भारतीय ग्रुप कैप्टन जेडी कुरियन अभिनंदन को लेकर आएंगे। देश के 125 करोड़ लोगों को वीर अभिनंदन का इंतजार है। स्वागत के लिए सरहद पर सबकी निगाहें टिकी है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा हर जगह अभिनंदन की लिए दुआएं मांगी जा रही है। भारत के कड़े रुख की वजह से हिरासत में लिए जाने के 30 घंटे के अंदर ही पाकिस्तान को अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद के ज्वाइंट सेशन रिहा करेन का ऐलान किया।

कैप्टन अंरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर अभिनंदन का स्वागत करने की जानकारी दी। अमरिंदर ने ट्विटर पर लिखा, ”मैं पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं और फिलहालअमृतसर में हूं। पता चला कि पाकिस्तान की सरकार ने वाघा से अभिनंदन को भेजने का फैसला किया है। यह मेरे लिए सम्मान बात होगी कि मैं उसके स्वागत में वहां रहूं, क्योंकि अभिनंदन और उनके पिता मेरी तरह एनडीए के पूर्व छात्र हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ कर दिया था कि बिना किसी शर्त के वो अभिनंदन को रिहा करे। साथ ही भारत ने ये भी चेताया था कि उसके कमांडर को कोई चोट नहीं आनी चाहिए। अगर पायलट को कुछ हुआ, तो वो एक्शन के लिए तैयार रहे।

क्या है पूरा मामला?
14 फरवरी को पुलवामा में आत्मघाती हमले में भारत के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुस आतंकी संठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया और उनके एक विमान को भी मार गिराया। इस दौरान हमारा भी एक विमान MIG-21 क्रैश हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन PoK में सुरक्षित उतर गए। इसके बाद वहां की आर्मी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *