पाकिस्तान में गधों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हो गया है। पड़ोसी मुल्क में गधों की संख्‍या 5.3 मिलियन को पार कर चुकी है। इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया में पाकिस्तान का मजाक बनाया जा रहा है।

गधा एक ऐसा जानवर है जो ज्यादातर देशों में पाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये किस देश में सबसे ज्यादा पाया जाता है। क्या किसी देश में गधों की संख्या में इजाफा होना भी खबर बन सकती है। हाल में पाकिस्तान के ‘जियो’ न्यूज ने एक रिपोर्ट पेश की है। जिसके मुताबिक गधों की ज्यादा संख्या के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। इस रिपोर्ट के आने के बाद पूरी दुनिया में ये खबर ट्रेंड कर रही है।

https://twitter.com/HamidMirPAK/status/1075241253569212416

ये पहली बार नहीं है जब जब गधों को लेकर पाकिस्तान सुर्खियों में आया है। इससे पहले भी पड़ोसी मुल्क ऐसी खबरों के चलते सुर्खियों में रह चुका है। इस खबर से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का काफी मजाक भी बनाया जा रहा है। पाकिस्तान में गधों की संख्‍या 5.3 मिलियन को पार कर चुकी है। पाकिस्तान के पंजाब लाइवस्‍टोक डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक अकेले लाहौर में ही गधों की तादाद 41 हजार के पार है। इनकी बढ़ती तादात को देखते हुए पाकिस्‍तान में गधों के लिए अस्‍पताल भी बनाया गया है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान में गधा लोगों के लिए कमाई का भी अच्छा जरिया है। गधों से वहां के लोग दिनभर में 400 से 800 तक की कमाई कर लेते हैं। पाकिस्‍तान की मीडिया के मुताबिक गधों के व्‍यापार में लगे लोगों को इससे काफी फायदा हो रहा है। इतना ही नहीं पूरे देश में गधों की कीमत में भी काफी तेजी से इजाफा हुआ है। गधों की नस्ल के हिसाब से यहां उनकी कीमत भी आसमान पर होती है। एक गधों की कीमत 35 हजार से 50 हजार तक होती है। गधों की संख्‍या के हिसाब से दुनिया में पहले नंबर पर चीन दूसरे पर चीन और तीसरे पर इथोपिया आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *