पूरी दुनिया में कोरोना का कहर, इस देश में एक ही दिन में ले ली 49 लोगों की जान
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया पर बढ़ता ही जा रहा है। 90 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है। अलग-अलग देशों में अब तक लाख से भी ज्यादा मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं।
जबकि 3300 से ज्यादा लोगों की मौत इस वायरस की वजह से हो चुकी है। शुक्रवार को इटली में कोरोना वायरस की वजह से 49 और लोगों की मौत हो गई। इटरी में पिछले दो हफ्ते में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है। चीन के बाद इटली में ही सबसे ज्यादा मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है। वहीं अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संक्या 14 हो गई है। अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 6.3 बिलियन डालर का फंड जारी किया है। उधर ब्रिटेन में भी इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है।
भारत में भी कोरोना का कहर
भारत में भी कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 32 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना को लेकर देश के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में कई एहतियाती कदम उठाए गए हैं। कोरोना की जांच के लिए टेस्टिंग सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया गया है। देशभर में 51 लैब बनाए गए हैं जो कि Covid-19 यानि कोरोना वायरस की जांच करेंगे। 57 लैब सैंपल कलेक्शन और ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है।