पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कश्मीर के मसले पर भारत को गीदड़भभकी
भारत की सरकार ने जब से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया है। तभी से पाकिस्तान के नेता बेचैन है। हर दिन पाकिस्तान के नेता भारत को गीदड़भभकी देते रहते हैं।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इंडिया को फिर से गीदड़भभकी दी है। पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कहा कि वो एक ऐसे मंच पर आ गए हैं जहां कश्मीर को लेकर फैसला लेने की जरूरत है कि क्या किया जाना चाहिए। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर के लिए वो हर हद तक जाएंगे। अगर नौबत युद्ध की आई तो वो भी करेंगे। इमरान ने आगे कहा कि दोनों देशों के पार परमाणु हथियार हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पड़ोसियों से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। ‘’मैंने कहा था कि हिंदुस्तान एक कदम लेगा तो हम आपके तरफ दो कदम आएंगे। मैंने भारत से कहा था कि कश्मीर मामले का हल बातचीत से निकले। लेकिन हमें मुद्दे मिलते रहे। जब भी हम कश्मीर पर बात करना चाहते थे, वो आतंकवाद पर बोलते रहे। इस बीच हिंदुस्तान में आम चुनाव आ गए और हमने उनके पाकिस्तान विरोधी अभियानों को देखा।’’
इमरान खान ने कहा कि वो कश्मीर के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने पर सफल रहे। दुनिया के सभी प्रमुख देशों से इस संबंध में बातचीत की है। यूनाइटेड नेशन में 1965 के बाद पहली बार कश्मीर मामले पर चर्चा हुई। विदेशी मीडिया भी कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा कर रही है। इमरान खान ने कहा कि वो UN की जनरल असेंबली में 27 सितंबर को कश्मीर मुद्दे पर चर्चा करेंगे। दुनियाभर क मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे।
राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री मे कहा कि भारत सरकार द्वारा 5 अगस्त को कश्मीर पर लिया गया फैसला तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के कश्मीरियों के साथ किए गए वादे से मुकर जाना है। इमरान खान ने कहा कि कश्मीर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी गलती कर दी है। यह कश्मीरियों के लिए आजादी लेने का ऐतिहासिक मौका है।