Newsअंतरराष्ट्रीय

जब चीन ने की पीएम इमरान की ‘बेइज्जती’ तो थू-थू करने लगे पाकिस्तानी, कहा- भिखारियों के साथ ऐसा ही होता है

चीन को अपना खास दोस्त बताकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर सीना चौड़ा करने वाले पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती हो गई है। पूरा पाकिस्तान पीएम इमरान खान पर थू-थू कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ‘बेल्ट एंड रोड’ समिट में शामिल होने के लिए इस वक्त चीन में हैं। समिट में शामिल होने के लिए जब इमरान खान चीन पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए न तो चीन के राष्ट्रपति पहुंचे और न ही कोई उनके मंत्री मंडल या देश काई बड़ा नेता। इमरान खान का स्वागत बीजिंद की म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया।

जैसे ही इमरान खाने के स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं पाकिस्तान के लोग इमरान खान और चीन पर थू-थू करने लगे। पाकिस्तान में इमरान खान का जमकर मजाक उड़ाया गया। पाकिस्तानी नागरिकों ने चीन को भी निशाने पर लिया। ट्विटर पर एक पाक नागरिक ने लिखा, “हम चीन का स्वागत सीमा पर जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान भेजकर करते हैं, लेकिन देखिए वो हमारा किस तरह स्वागत कर रहे हैं।”

Pak Troll

इस पर एक दूसरे यूजर ने जवाब दिया कि चीन जानता है कि भिखारी का स्वागत कैसे किया जाता है? जब भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन जाते हैं, वो भीख मांगना शुरू कर देते हैं।

Pak Troll2

‘बेल्ट एंड रोड’ समिट में शामिल होने के लिए पीएम इमरान खान चीन में चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। इमरान खान के साथ समिट में शामिल होने के लिए रेल मंत्री राशिद अहमद, जलदाय मंत्री मोहम्मद फैसल वावडा, वित्तीय सलाहकार डॉ. अब्दुल हाफिज शेख समेत कई मंत्री मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *