जब चीन ने की पीएम इमरान की ‘बेइज्जती’ तो थू-थू करने लगे पाकिस्तानी, कहा- भिखारियों के साथ ऐसा ही होता है
चीन को अपना खास दोस्त बताकर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर सीना चौड़ा करने वाले पाकिस्तान की भयंकर बेइज्जती हो गई है। पूरा पाकिस्तान पीएम इमरान खान पर थू-थू कर रहा है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ‘बेल्ट एंड रोड’ समिट में शामिल होने के लिए इस वक्त चीन में हैं। समिट में शामिल होने के लिए जब इमरान खान चीन पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए न तो चीन के राष्ट्रपति पहुंचे और न ही कोई उनके मंत्री मंडल या देश काई बड़ा नेता। इमरान खान का स्वागत बीजिंद की म्यूनिसिपल कमेटी की डिप्टी सेक्रेट्री जनरल ली लिफेंग ने किया।
Mayor of Islamabad #ImranKhan being welcomed by the deputy mayor of #Beijing pic.twitter.com/iNS493YWkl
— Mohammad Taqi (@mazdaki) April 25, 2019
जैसे ही इमरान खाने के स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं पाकिस्तान के लोग इमरान खान और चीन पर थू-थू करने लगे। पाकिस्तान में इमरान खान का जमकर मजाक उड़ाया गया। पाकिस्तानी नागरिकों ने चीन को भी निशाने पर लिया। ट्विटर पर एक पाक नागरिक ने लिखा, “हम चीन का स्वागत सीमा पर जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान भेजकर करते हैं, लेकिन देखिए वो हमारा किस तरह स्वागत कर रहे हैं।”
इस पर एक दूसरे यूजर ने जवाब दिया कि चीन जानता है कि भिखारी का स्वागत कैसे किया जाता है? जब भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री चीन जाते हैं, वो भीख मांगना शुरू कर देते हैं।
‘बेल्ट एंड रोड’ समिट में शामिल होने के लिए पीएम इमरान खान चीन में चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। इमरान खान के साथ समिट में शामिल होने के लिए रेल मंत्री राशिद अहमद, जलदाय मंत्री मोहम्मद फैसल वावडा, वित्तीय सलाहकार डॉ. अब्दुल हाफिज शेख समेत कई मंत्री मौजूद हैं।