ग्रीस की राष्ट्रपति से एथेंस में मिले PM मोदी, चंद्रयान-3 की सफलता पर हिंदी में की बात, देखें वीडियो

दक्षिण अफ्रीका के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रीस दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एथेंस में ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू से मुलाकात की।

ग्रीस की राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता न सिर्फ भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है। उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के एथेंस में अज्ञात सैनिक के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही एथेंस में उन्होंने भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की। भारतीय समुदाय ने एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: