G-7 समिट: पीएम नरेंद्र मोदी का कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को बियारिट्ज में जी-7 समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के प्रमुखों के बीच कश्मीर के मुद्दे पर भी बातचीत हुई।
इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें मोदी ने ट्रंप से दो टूक कह दिया कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मामला है। भारत इस मसले को हल करने के लिए किसी भी तीसरे देश के दखलअंदाजी नहीं चाहता। इसके बाद कश्मीर मसले पर तीन बार मध्यस्था की पेशकश कर चुके ट्रंप ने कहा कि मोदी से इस मुद्दे पर बात हुई। उन्हें विश्वास है कि कश्मीर के हालात उनके नियंत्रण में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और पाकिस्तान मिलकर अपनी समस्याएं सुलझा सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी की दोनों देशों के रिश्तों को लेकर तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत और अमेरिका लोकतंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर दुनिया की भलाई और प्रगति के लिए काम आ सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में दोनों मुल्क लगातार बातचीत कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप से जब पूछा गया कि G-7 समिट में क्या हासिल हुआ तो इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात इस समिट में हासिल हुआ। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते काफी मजबूत हैं और यह बड़ी बात हैं।
आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अमेरिकी यात्रा के दौरान 22 जुलाई को कश्मीर के मसले पर मध्यस्था की पेशकश की थि। उन्होंने यही प्रस्ताव 2 अगस्त और 23 अगस्त को दोहराया था।