मसूद अजहर पर बैन को लेकर किसने क्या कहा?
भारत के नंबर एक दुश्मन को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कूटनीति ने चीन को सरेंडर करने पर मजबूर कर दिया।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों ने बुधवार को आम सहमति से जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कर दिया है। इस पर दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फ्रांस ने इस फैसले का स्वागत किया है। देश में भी अलग-अलग राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है।
मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस दिशा में कोशिश कर रहा था। संयुक्त राष्ट्र में जो कुछ भी हुआ उस पर यही कहा जा सकता है कि देर आए दुरूस्त आए। ये नया भारत है। जहां 130 करोड़ जनता की दहाड़ विश्व में गूंज रही है। भारत की आवाज की कोई उपेक्षा नहीं कर सकता है।
#WATCH: "UNSC has listed JeM's #MasoodAzhar as a Global Terrorist. In our fight against terrorism, it is a big victory," says, PM Narendra Modi pic.twitter.com/262cSkV68t
— ANI (@ANI) May 1, 2019
ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार। आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है। आगे आगे देखिए, होता है क्या: पीएम मोदी #DeshBoleModiPhirSe pic.twitter.com/dmqQNTEAdN
— BJP (@BJP4India) May 1, 2019
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी खुशी जताई है।
Former PM Dr.Manmohan Singh to ANI on UNSC listing Masood Azhar as a Global Terrorist: I am happy that it has materialised pic.twitter.com/l6gCJNaFmQ
— ANI (@ANI) May 1, 2019
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर खुशी जताई है। राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है। पिछले एक दशक से भारत इस दिशा में कोशिश कर रहा था।
Union Home Minister Rajnath Singh on UNSC listing #MasoodAzhar as a Global Terrorist: In India's fight against terrorism, this is an important achievement. For the last one decade, India was making diplomatic efforts towards this goal. It'll help bring Masood Azhar&JeM to justice pic.twitter.com/GwvQBKcUcl
— ANI (@ANI) May 1, 2019
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह सच है कि मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के लिए पुलवामा और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे को हटा लिया गया? उमर ने कहा कि कश्मीर में आतंक का और पुलवामा का कोई जिक्र नहीं किया गया है। यह आश्चर्यजनक है कि प्रतीकात्मक जीत हासिल करने के लिए सीआरपीएफ के लोगों की बलिदानों को कितनी जल्दी बेच दिया गया।
No mention of terror in Kashmir & no mention of Pulwama. It’s amazing how quickly the sacrifices of the CRPF men were sold down the river to get a symbolic win. https://t.co/Y9bStsF6QC
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 1, 2019
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस सफलता के लिए भारतीय राजनयिकों को इस सफलता के लिए बधाई दी है। वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि आखिरकार ये 10 साल के बाद हो गया।