पूछताछ में अपूर्वा का बड़ा खुलासा, बताया- उसके और रोहित के बीच आया एक ‘बच्चा’…और कर दी हत्या
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ।
रोहित शेखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला ने दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस की रिमांड में अपूर्वा ने बता दिया है कि रोहित शेखर की आखिर उसने क्यों हत्या की। जब पलिस ने अपूर्वा से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि एक बच्चे की वजह से उसने अपने पती रोहित शेखर को मौत के घाट उतार दिया।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपूर्वा को शक था कि रोहित का उसकी रिश्ते में लगने वाली भाभी से अवैध संबंध हैं। अपूर्वा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि रोहित का उसकी भाभी से गहरे संबंधन थे। उस महिला का एक बच्चा भी था, जिसे रोहित बेहद प्यार करता था। अपूर्वा का कहना है कि महिला चाहती थी कि रोहित शेखर की संपत्ति में उसके बच्चे को भी हिस्सा मिले।
अपूर्वा के अनुसार, महिला अक्सर ये कहती थी कि ये भी तो घर का ही बच्चा है। बच्चे को लेकर रोहित के लगाव को देखकर अपूर्वा का शक और गहरा गया था। पुलिस की पूछताछ में अपूर्वा ने बताया कि महिला की बातें उसे खटकती थीं। अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि उसे लगता था कि ये बच्चा रोहित का ही है। महिला की शादी के 8 साल के बात उसका बच्चा हुआ था। अपूर्वा ने बताया कि उसे ये बात भी खटकती थी। अपूर्वा ने पुलिस को बताया कि इन सारी बातों ने उसे गलत कदम उठाने के लिए मजबूर किया।