DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून FRI में 107 लोग कोरोना पॉजिटिव, बाहरी लोगों का प्रवेश हुआ बंद

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। सोमवार को देहरादून स्थित वन अनुसंधान केंद्र (एफआरआई) में कोरोना के 107 नए मामले सामने आए हैं।

जिसके बाद, संस्थान प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। फआरआई कैंपस में इतनी बढ़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद इनमें से कुछ लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं तो कुछ होम आइसोलेशन पर हैं।

एफआरआई के डायरेक्टर अरुण सिंह रावत ने बताया कि संस्थान में कोविड के 107 नए मामले आने बाद इंस्टीट्यूट को बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। चिंता की बात है कि राजधानी देहरादून में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को भी कोरोना के 1670 मामले एक दिन में दर्ज किये गये हैं। मसूरी में 39 मरीज मिले। जिले के अस्पतालों में 16 लोगों की मौत हुई है।

वहीं आज शाम से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित अन्य आठ शहरों में आगामी तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू लग जाएगा। यह कर्फ्यू देहरादून, ऋषिकेश, पौड़ी, हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में लागू होगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े सुविधाएं लोगों को मिलती रहेंगी। पौड़ी जिले में पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम, कोटद्वार एवं नगर पंचायत, जौंक- स्वर्गाश्रम- लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान फल-सब्जी की दुकानें, डेयरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन व पशुचारा की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी।

पेट्रोल पंप व गैस आपूर्ति व दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।आवश्यक सेवा व सरकारी वाहनों को आवागमन की छूट रहेगी। मालवाहक वाहनों को भी छूट होगी। टीकाकरण के लिए निकटवर्ती केंद्र तक और उपचार के लिए अस्पताल जाने वालों को छूट रहेगी। पोस्ट ऑफिस और बैैंक खुलेंगे। केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय व अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवाओं को छोड़) बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *