NainitalNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस जिले में हुआ कोरोना ‘विस्फोट’! एक साथ इतने लोग निकले पॉजिटिव, मचा हड़कंप!

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। नैनीताल जिले के रामनगर में एक दिन में 44 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही नैनीताल जिले का आंकड़ा 2,696 पहुंच गया है। जिसमें 1,911 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 732 रह गई है। वहीं कुल 52 मरीजों ने नैनीताल जिले में कोरोना से अपनी जान गंवाई है।

नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक के मुताबिक जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग कर कुछ लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा था।

प्रशांत कौशिक ने बताया कि इनकी 2 दिन पूर्व जांच की गई थी जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई। शाम तक 21 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही 2 लोगों ने निजी संस्थान काशीपुर में कोरोना की जांच करवाई थी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें काशीपुर के ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *