उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 55 हजार के पार, रविवार को मिले 526 नए मरीज, 13 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 55 हजार के पार हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 526 नए कोरोना के केस सामने आए हैं।
वहीं इसी दौरान 13 मरीजों की भी मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 747 हो गई है। वहीं 24 घंटे में सूबे में 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मामले मिले हैं। आपको बता दें, राज्य में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 55051 हो गई है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 9157 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 8631 सैंपल निगेटिव और 526 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। ठीक होने वाले मरीजों से संक्रमितों की संख्या ज्यादा रही।
किस जिले से कितने कोरोना के मामले?
देहरादून-181
ऊधमसिंह नगर-60
नैनीताल-58
टिहरी-52
हरिद्वार-45
पौड़ी-35
उत्तरकाशी-32
चमोली-28
पिथौरागढ़-12
चंपावत-12
रुद्रप्रयाग-06
अल्मोड़ा-04
बागेश्वर-1