देवभूमि में कोरोना से थोड़ी राहत! एक दिन में चपेट में आए इतने लोग, 1285 ने इस वायरस को दी मात
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पर थोड़ा ब्रेक लगता दिख रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38 हजार से ज्यादा हो गया है।
पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 868 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 38,007 पहुंच गया है। वहीं, आज 1285 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। कोरोना से अब तक राज्य में 464 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य के करीब 26,095 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 11,293 हो गई है। उत्तराखंड में मरीजों की रिकवरी रेट 68.66% है।
आज राज्य में अल्मोड़ा में 25, बागेश्वर 29, चमोली में 21, चम्पावत में 7, देहरादून 359, हरिद्वार 106 और नैनीताल में 83 मामले आए हैं। पौड़ी में 32, पिथौरागढ़ 9, रुद्रप्रयाग 6, टिहरी में 10, यूएस नगर में 161और उत्तरकाशी में 19 नए मामले सामने आए हैं।