उत्तरकाशी में सड़क हादसे से कोहराम! रोड़ी से भरा ट्रक मकान पर गिरा, 2 लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक जिले के पुरोला ब्लॉक में एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर मकान के ऊपर गिर गया।
हादसे में तीन लोगों के नीचे दबे होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोगों में से एक को बचा लिया गया है, जबकि दो अन्य लोगों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है।
खबर लिखे जाने तक दो लोगों की मौत की खबर है। वहीं बताया जा रहा है कि ट्रक को मकान के ऊपर से हटा लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुरोला में भवन निर्माण के लिए रोड़ी लेकर जा रहा ट्रक कोर्ट रोड़ पर मार्ग संकरा होने के कारण वो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे एक मकान पर पटल गया।
खबरों की माने तो हादसे में नीचे तीन लोग दब गए थे, जिनमें से एक को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया। जबकि दो लोगों को बचाया नहीं जा सका।