NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उत्तराखंड: ये हैं वो चुनावी वादे, जिनके आधार पर आपसे वोट मांगेंगे केजरीवाल, सभी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस बात की घोषणा खुद ‘आप’ के संयोजक और अरिवंद केजरीवाल ने घोषणा की है।

आपको याद होगा कि मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर बीजेपी जैसी पार्टी को दिल्ली में केजरीवाल ने चारों खाने चित्त कर दिया था और बड़ी जीत हासिल की थई। ऐसे में सवाल ये है कि उत्तराखंड में वो कौन से प्रमुख वादे होंगे जिन पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इस बारे में अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड में उनकी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने जानकारी दी है।

अरविंद केजरीवाल से जब ये पूछा गया कि चुनाव में उनकी पार्टी का एजेंडा क्या होगा। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर उनकी पार्टी चुनाव मैदान में जाएगी और जनता से वोट मांगेगी। उत्तराखंड में पार्टी के प्रवक्ता और विधानसभा प्रभारी मयंक शर्मा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान कहा कि मूलभूत तीन समस्याओं में से एक बेरोजगारी और पलायन को लेकर पार्टी ने एक समाधान तय किया है। केंद्रीय नेतृत्व ने इस समस्या पर बारीकी से अध्ययन किया है।

मयंक शर्मा ने ने कहा कि स्थानीय स्तर पर रोजगार का खाका तैयार कर लिया गया है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के ढांचागत सुविधाओं को दुरुस्त करना भी उनकी पार्टी का मुख्य एजेंडा में होगा। उन्होंने बताया कि तीसरा प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में काफी सुधार की जरूरत है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व ने राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए एक मजबूत योजना तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *