उत्तराखंड की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल का ऐलान, बताया क्या होगा चुनावी एजेंडा
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी लेड़गी।
अरविंद केजरीवाल ने कहा की उनकी पार्टी उत्तराखंड की 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया था। सर्वे में 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि ऐसे में हमने तय किया है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी।
अरविंद केजरीवाल से जब ये पूछा गया कि चुनाव में उनकी पार्टी का एजेंडा क्या होगा। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे प्रमुख मुद्दों पर उनकी पार्टी चुनाव मैदान में जाएगी और जनता से वोट मांगेगी।
बता दें कि कई महीनों पहले से ही आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में चुनाव के लिए कसरत शुरू कर दी थी। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड के प्रभारी लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं। उत्तराखंड में बड़े स्तर पर पार्टी सदस्यता अभियान भी चला रही है। ऐसे में इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।