उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी केजरीवाल की पार्टी, पहाड़ों में संगठन को मजबूत करने का अभियान तेज
दिल्ली की प्रचंड जीत के बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की 70 विधासभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
उत्तराखंड में पैठ बनाने के लिए आम आदमी पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में अल्मोड़ा पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने प्रेस से बात की। पार्टी के प्रदेश संयोजक एसएस कलेर ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के कोने-कोने तक 9871010101 फोन नम्बर को पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है और लोगों को जोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली मॉडल पर ही राज्य में काम करेगी। कलेर ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश की जनता की आवाज पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि आज राज्य में बिजली का उत्पादन होता है, लेकिन उसका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी यहां की जनता को बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ यहां के किसानों के हितों के लिए भी काम करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक ने गैरसैण राजधानी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जनता जैसा चाहेगी वैसा ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तराखंड के 13 जिलों का भ्रमण कर रही है, जिसकी शुरआत अल्मोड़ा से की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 में चुनाव होने हैं। तब तक पार्टी अपनी तैयारी पूरी कर लेगी साथ ही विधानसभा के हर बूथ तक अपना संगठन तैयार करेगी।
सदस्यता अभियान में डॉ.एस कोटियाल, पवन पांडे, दीपू पांडे, एनएल शाह, भुवन जोशी, संजय पांडे, सिद्धार्थ जोशी, दीपू लोहानी, चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, वैभव जोशी, नवीन चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)