DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में लेटेस्ट चुनावी सर्वे ने क्यों बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन?

एक चुनावी सर्वे के मुताबिक 2022 विधानसभा चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।

उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। चुनावी पंडितों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि हर बार की तरह इस बार भी प्रदेश में 5 साल में सरकार बदलने का ट्रेंड बरकरार रहेगा, या फिर ये ट्रेंड बदलेगा और मौजूदा बीजेपी सरकार की वापसी होगी। 2022 में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर अलग-अलग सर्वे हो रहे। इस तरह के एक सर्वे ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है। एबीपी न्यूज ने एक सर्वे किया है। जिसमें ये सामने आया कि अगले साल होने वाले चुनाव में मतदाताओं का झुकाव पूरी तरह से किसी एक पार्टी की तरफ नहीं है। सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड के 40 फीसदी वोटर बीजेपी के पक्ष में हैं। वहीं कांग्रेस के पक्ष में करीब 36 फीसदी मतदाता हैं। 13 फीसदी लोग इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने के पक्ष में हैं। अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है।

2017 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली थी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 56 सीटें मिली थीं। जबकि कांग्रेस महज 11 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई थी। अन्य सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा किया था। उत्तराखंड में अब तक ज्यादातर ये ट्रेंड रहा है कि एक बार बीजेपी तो दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनी है, लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि अभी भी कांटे की टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *