घोसी उपचुनाव में BJP की हार पर अखिलेश का तंज, बोले- कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi है क्या?
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
बीजेपी पर तजं कसते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, “कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?”
घोसी उपचुनाव बीजेपी के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी। बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दर्जनों मंत्रियों को चुनावी रण में उतार दिया था। यह मंत्री गांव-गांव जाकर प्रचार कर रहे थे। यही नहीं हाल ही में एनडीएम में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर ने भी मोर्चा संभाल रखा था, बावजूद इसके बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा।
घोसी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह को रिकॉर्ड 42,759 वोटों से हरा दिया है। इस जीत के बाद समाजवादी पार्टी ने जमकर जीत का जश्न मनाया। इसी जीत पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसा है।