NewsUttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी में ‘भ्रष्टाचार’ की सड़क? एक ही बारिश में धुल गई!

उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों से सड़कों के निर्माण में भष्टाचार की खबरें आती रहती हैं। अब उत्तरकाशी में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है।

भ्रष्टाचार का आरोप भटवाड़ी ब्लॉक के लोगों ने लगाया है। जिला मुख्यालय से 16 किमीटर की दूरी पर निसमोर गांव के लिए पीएमजीएसवाई विभाग 3 किमीटर लंबी सड़क का निर्माण कर रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, 2 किमीटर सड़क की कटिंग और दूसरे काम पूरे हो चुके हैं। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सड़क निर्माण में लगे पुश्ते अभी से ही ढह गए हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों नालियां कृषि भूमि बर्बाद हो गई है। आरोप है कि पानी की निकासी के लिए बनाए गए नारदानों का निर्माण भी सही स्थान पर न होने की वजह से फसल बर्बाद हो गई है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्ताल किया जा रही है। सड़क खराब होने की वजह से निसमोर गांव के लोगों का कहना है कि भारी बरसात के दौरान उन्हें अपने वाहन धक्का मारकर सुरक्षित जगह पर पहुंचाना पड़ता है। गांव के पैदल मार्ग भी सड़क कटिंग से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों को इस बात का डर सता रहा है कि अगर गांव में कोई बीमार हुआ तो मरीज को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है इस संबंध में प्रशासन से शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *