AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: अल्मोड़ा में जल्द दूर होगी पानी की परेशानी! बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने दी अच्छी खबर

अल्मोड़ा के बीजेपी जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी से बेहतर तरीके से लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को अवसर में बदलने का काम किया है। जहां पूरी दुनिया इस बीमारी से त्रस्त है, वहीं भारत इस बीमारी का सामना करते हुए निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल कोविड-19 महामारी संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। एक ओर आत्मनिर्मर भारत के तहत एमएसएमई के कल्याण के लिए 16 योजनाएं लागू की गई हैं।

बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कहा कि दूसरी ओर गरीबों, दलितों, श्रमिकों और किसानों के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे हर क्षेत्र में एक नई कहानी लिखी जा रही है। गरीबों, वंचितों को अप्रैल महीने से नवंबर महीने तक मुफ्त राशन की व्यवस्था की गई है। वहीं सितम्बर महीने तक उज्जवला गैस के सिलेंडर मुफ्त दिए जा रहे हैं। जन धन खातों में 500 रुपये अप्रैल से जून महीने तक भेजे गए हैं। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के खातों में एक-एक हजार रुपये देकर श्रमिकों को आर्थिक सहयोग किया गया है। वहीं, किसानों को भी आर्थिक मदद सरकार द्वारा की गई है।

रौतेला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आहवान किया गया वोकल फॉर लोकल एंड मेक इट ग्लोबल का अभियान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा, वहीं स्थानीय उद्यमियों और व्यवसायिकों को सशक्त बनाएगा। आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है जो भारतवर्ष को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री ने 12 मई 2020 को देश की कुल जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर, 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के ‘आत्मनिर्भर’ भारत’ पैकेज की घोषणा की थी जिसे वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 13 मई 2020 से 17 मई, 2020 के बीच लगातार 5 दिनों में विस्तार से हर क्षेत्र के लिए अलग अलग घोषणा की।

रौतेला ने कहा कि ये आर्थिक पैकेज न केवल कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए है, बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है। इस पैकेज में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उठाये गए राहत उपायों के अलावे 1.70 लाख करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना भी शामिल है। आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा के डेढ़ महीने में ही मोदी सरकार एक आत्मनिर्भर भारत अभियान के विचार को पूरी तरह से जमीन पर लाने के लिए काफी आगे बढ़ी है और अब इसके सकारात्मक प्रभाव भी धरातल पर दिखने लगे हैं।

रवि रौतेला ने कहा कि ‘वन नेशन वन’ राशन कार्ड की व्यवस्था भी की गई है, जिससे प्रवासी श्रमिकों को हर जगह राशन उपलब्ध हो सके। राष्ट्रीय जल मिशन के तहत ‘हर घर नल, हर घर जल’ के तहत 2024 तक प्रत्येक परिवार को पेय जल देने का लक्ष्य है। आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ मोदी जी ने मजबूत भारत की भी नींव रखी है, जिसका नतीजा गलवान घाटी से चीन का पीछे हटना है। रौतेला ने कहा कि वर्तमान में भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करने को तैयार है, जिससे विश्व में रोजगार बढ़ सके और शान्ति रहे। हर गांव में रोजगार बढ़ाने के लिए मनरेगा योजना के तहत 40 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान भी केन्द्र की सरकार ने किया है, जो पहले से 66 प्रतिशत अधिक है। सरकार द्वारा रक्षा क्षेत्र में भी ‘मेक इन इण्डिया’ का प्रभाव बढ़ाया गया है, जिसके लिए 38 हजार 900 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है, जिसमें 31 हजार 130 करोड़ रुपये का खर्च भारतीय इंडस्ट्री में होगा।

रौतेला ने कहा कि अल्मोड़ा में पेयजल की लगातार परेशानी रहती है। इसको देखते हुए कोसी से अल्मोड़ा तक पेयजल आपूर्ति हेतु 17.50 करोड़ की निविदा हो गई है, जिससे अल्मोड़ा को 7.5 एम एल डी पेयजल की आपूर्ति होगी। साथ ही कपिलेश्वर नदी से 5 एमएलडी पानी की योजना, जिसका टैंक डोलीडाना में प्रस्तावित है। लागत लगभग 93 करोड़ रुपये है, जिससे मेडिकल कॉलेज और खत्याड़ी के आस-पास के लगभग 35 ग्राम पंचायतों को पेयजल की सुचारू आपूर्ति होगी।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *