AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: भारी बारिश में ‘ध्वस्त’ हुआ अल्मोड़ा का ये इतिहास, 300 साल से जुड़ी थीं इससे यादें!

अल्मोड़ा के भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के माल रोड स्तिथ पार्क में 300 वर्ष पुराना देवदार और बोगनवेलिया का पेड़ भारी बारिश की वजह से गिर गया।

अल्मोड़ा पंत पार्क का ये पेड़ करीब 300 वर्ष पुराना था। इसमें देवदार और बोगनवेलिया के फूलों की बेल लगी थी। ये अल्मोड़ा का एक ऐतिहासिक और आकर्षण का केंद्र था। कल रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से बुधवार सुबह पेड़ अचानक बीएसनल के आवासीय भवन के ऊपर जा गिरा

पेड़ को हटाने के लिए आपदा की टीम और एनडीआरफ की टीम मौके पर पेड़ को हटाने में जुटी हुई है। अल्मोड़ा नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि देवदार का ये पेड़ 300 वर्ष पुराना था, जिसमें बोगनवेलिया  के फूलों की बेल लगी थी जो अल्मोड़ा की एक शान थी।

उत्तराखंड: अल्मोड़ा का ‘बोगनवेलिया’, इससे जुड़े हैं कई इतिहास, आप भी जानिए

वहीं, जिला आपदा अधिकारी ने कहा कि पेड़ की जड़ में अधिक पानी भरने के कारण पेड़ गिर गया है। इसके पास बने बीएसनल के भवन के ऊपर गिरा। उन्होंने बताया कि पेड़ के नीचे एक वाहन भी दबा है उन्होंने बताया कि पेड़ को काटकर हटाया जा रहा है। हालांकि इसके गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *