ऋषिकेश AIIMS के डॉक्टरों का कमाल! दिल में छेद की सफल सर्जरी की, मरीज को मिला जीवनदान
ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग के डॉक्टरों ने कमाल करके दिखाया है। डॉक्टरों ने राजस्थान निवासी एक व्यक्ति के जन्मजात दिल में छेद मरीज का सफल ऑपरेशन किया है।
एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने डॉक्टरों की टीम की सफलतापूर्वक जटिल सर्जरी को अंजाम देने के लिए तारीफ की है।
राजस्थान निवासी एक व्यक्ति जो कि पिछले दो महीने से सांस फूलने की बीमारी से पीड़ित थे, एम्स अस्पताल में जांच करने पर पता चला कि उनके दिल में जन्म से ही छेद है। उन्हें अपनी बीमारी के बारे में जानकारी नहीं थी। उनके स्वच्छ खून की नसें गलत भाग में खुल रही थीं। इसे मेडिकल साइंस में साइनस विनोसस डिफेक्ट एवं पी.ए.पी.वीसी कहा जाता है।
इस बीमारी की वजह से मरीज ने राजस्थान में कई चिकित्सकों से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कहीं से राहत नहीं मिली। उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन कराने के बाद उन्हें पेसमेकर की जरूरत पड़ सकती है, इसके बाद उन्होंने एम्स ऋषिकेश के सीटीवीएस विभाग के चिकित्सकों से संपर्क साधा। इसके बाद उनकी परेशानी का हल निकल पाया।