DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना वायरस से लड़ाई के मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी

कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर पहाड़ों के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड के 13 जिलों में से 7 जिलों ग्रीन जोन में हैं।

ग्रीन जोन उसे बोलते हैं जहां पिछले 28 या उससे ज्यादा दिनों से कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं आया हो। पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चमोली, चमपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी में फिलहाल कोरोना के कोई भी मरीज नहीं है। 7 जिले कोरोना मुक्त होने से बड़ा फायदा ये होगा कि अगर 3 मई के बाद केंद्र सरकार लॉकडाउन खत्म करती है या फिर कुछ राहत देती है तो सबसे ज्यादा छूट ग्रीन जोन वाले जिलों को मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि यहां पर लोगों को कुछ हद तक अपना कारोबार करने की इजाजत भी मिल सकती है।

वहीं प्रदेश में तीन जिले उद्धम सिंह नगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार ऑरेंज जोन में हैं। आपको बता दें कि ऑरेंज जोन उसे बोलते हैं जहां 14 दिन से कोई नया कोरोना का केस नहीं मिला है। इस जोन में भी उन जिलों को शामिल किया जा सकता है जहां पहले कोराना के संक्रमित ज्यादा मरीज थे, लेकिन पिछले 14 दिन में अगर कोई नया कोरोना मरीज मरीज नहीं मिला तो उसे ऑरेंज जोन का जिला माना जाएगा।

उत्तराखंड के दो जिले देहरादून और नैनीताल कोरोना से लड़ाई में रोड जोन में हैं। मतलब यहां सबसे ज्यादा केस मिले हैं और मौजूदा वक्त में भी कोरोना के कई एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि रोड जोन उसे बोलते हैं जहां 20 से ज्यादा मरीज हैं। इन जिलों के मरीज अगर ठीक होते जाते हैं और वहां कोई नया मरीज नहीं मिलता तो उसके ग्रीन या ऑरेंज जोन में भी शामिल किया जा सकता है।

उत्तराखंड में कोरोना के कितने मरीज?

प्रदेस में गुरुवार को कोरोना के दो मरीज मरीज मिला है। प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 57 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि इनमें से 36 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। उधम सिंह नगर और रुद्रपुर में कोरोना के मामले सामने आए। संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *