हरिद्वार: मिलिए खाकी के वेश में उस ‘फरिश्ते’ से जिसने मौत के मुंह से बचाकर दो लोगों को दी नई जिंदगी
कोरोना से लड़ते हुए वेंटिलेटर पर पहुंचे जीआरपी एएसपी ने ऐसा काम किया है, जिसकी कीमत जीवन भर तक नहीं चुकाई जा सकती है।
आपको बता दें, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल ने दो लोगों को मौत के मुंह से बचाया है। जानकारी के मुताबिक मनोज ने सड़क हादसे में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे दो लोगों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर उनकी जान बच सकी।
बता दें, मामला हरिद्वार के रोशनाबाद मार्ग का है जहां देर रात लगभग 12 बजे एएसपी मनोज कत्याल अपनी कार से शंकराचार्य चौक से गुजर रहे थे। कोहरा और सुनसान ठंड के बीच सड़क पर एक गाड़ी के किनारे दो युवक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। गाड़ी रोक कर मनोज ने देखा तो सड़क पर दो युवक बुरी तरह घायल पड़े हैं। उन्होंने बिना देरी किए दोनों को गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल तक पहुंचाया।
बता दें कि मनोज कत्याल ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें वेंटिलेटर पर रहना पड़ा था। एक हफ्ते पहले ही उन्होंने दुबारा से ड्यूटी ज्वाइन की है।