उत्तरकाशी की इस तस्वीर को देश में जिसने देखा वो विचलित हो उठा!
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का दावा कर रही है। लेकिन अभी भी प्रदेश के कई सुदूर गांवों में स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने की जरूरत है।
उससे भी ज्याद सड़कों का जाल बिछाना ज्यादा जरूरी, ताकि बीमार लोगों को समय पर एंबुलेंस की सुविधा मिल सके। उत्तरकाशी से एक ऐसी तस्वीर समाने आई है, जिसे देखर हर कोई विचलित हो उठा। ये तस्वीर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के नई खालसी (माड़) गांव से सामने आई है। जहां ग्रामीणों को एक बीमार बुजुर्ग महिला को 7 किमीटर डंडी-कंडी के सहारे उठाकर सड़क तक पहुंचाना पड़ा।
रविवार को 65 साल की अब्बला देवी को लकवा मार दिया। इसके बाद गांव वालों ने डंडी-कंडी के सहारे उन्हें सड़क तक पहुंचाया। ग्रमीणों के लिए ये बात कोई नहीं है। गांव में अक्सर किसी गर्भवती और बीमार को सड़क तक पहुंचाने के लिए उन्हें इसी तरह डंडी-कंडी का सहारा लेना पड़ता है। कई सालों से ग्रामीण गांव से मेन सड़क को जोड़ने के लिए सड़क बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक नहीं पूरी हुई। नई खालसी (माड़) की ग्राम प्रधान सरोजनी कंडियाल ने बताया कि सड़क की मंजूरी तो मिली है, लेकिन उस पर भूमि निरीक्षण छपान के बाद काम शुरू हो पाएगा।