सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या छावनी में तब्दील, ड्रोन से नजर, बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

अयोध्या भूमि विवाद में फैसले की घड़ी आ गई है। 17 नवंबर से पहले कभी भी फैसला आ सकता है। फैसले को देखते हुए अयोध्या समेत पूरे देश को अलर्ट पर रखा गया है।

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। आने-जाने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। खबरों के मुताबिक, पंच कोसी परिक्रमा को लेकर भी ये खास व्यवस्था की गई है। फैसले से पहले देश के सभी राज्यों को गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। अयोध्या के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 150 से ज्यादा स्कूलों में सुरक्षा बलों ठहराया गया है। इसके साथ ही पीएसी की 100 कंपनियों की और मांग की गई है। वहीं पड़ोसी जिले आंबेडकर नगर में विभिन्न कॉलेजों में आठ अस्थायी जेल बनाए गए हैं।

इसे पहले अयोध्या भूमि विवद से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रशासन रोक लगा दी थी। प्रशासन के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार या किसी भी सम्प्रदाय के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट पोस्ट करने पर रोक है। इसके लिए जिले में 1600 जगहों पर 16 हजार वॉलियंटिर्स को निगरानी के लिए तैनात किया गया है।

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आने से पहले स्थानीय प्रशासन ने कई पीस कमेटियां बनाई हैं। कमेटियों में शामिल लोग गांवों में जाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: