DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड का बड़ा फैसला, चारधाम यात्रा को 30 जून स्थगित करने का किया ऐलान

देश समेत पूरे उत्तराखंड में फैली कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है।

उत्तराखंड देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा को 30 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है। साथ ही यह भी कहा कि उत्तराखंड के लोगों को सीमित संख्या में और सावधानियों के साथ दर्शन की अनुमति दी जाएगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को 30 जून के बाद कब अनुमति दी जाएगी, इस संबंध में देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। इस पर आगे फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यही वजह है कि पुजारियों की ओर से यह मांग की जा रही थी कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को फिलहाल चारधाम यात्रा की इजाजत न दी जाए। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड इस संबंध में फैसला लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *