DehradunNews

अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट! क्या अब खुलेंगे बड़े राज?

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच पर उठ रहे सवाल और सुबूतों के साथ छेड़छाड़ के मामले फैक्ट फाइंडिंग लिए महिला संगठनों का दल ऋषिकेश, पौड़ी जाएगा।

उत्तराखंड महिला की अगुवाई में देश के विभिन्न महिला संगठनों का 20 सदस्यीय दल पौड़ी, श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा करेगा और अंकिता के माता-पिता से भी बात करेगा। दल की प्रमुख कार्यकर्ता उमा भट्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ सदस्य 27 अक्टूबर को अंकिता भंडारी के माता पिता से मिलने के लिये उनके गांव श्रीकोट भी जायेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

महिलाओं का दूसरा समूह ऋषिकेश के वनतंरा रिसॉर्ट के साथ ही चीला बैराज के आसपास के क्षेत्र का दौरा करेगा और घटना को लेकर लोगों से बातचीत कर तथ्यों को जुटाएगा। यही नहीं दल होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बात करेगा।

दल में उत्तराखंड महिला मंच के पदाधिकारियों के अलावा पीयूसीएल, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, जनांदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, सॉलिडरेटरी फाउंडेशन, कर्नाटक विद बिलकिस, महिला किसान अधिकार मंच, भारतीय महिला फेडरेशन, आल इंडिया प्राग्रेसिव वूमेंस आर्गनाइजेशन (ऐवपा) के सदस्यों के अलावा पर्यटन विशेषज्ञ, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न छात्र संगठन के सदस्य भी शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *