DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर विवाद में BJP अध्यक्ष मदन कौशिक ने मांगी माफी, कहा- पार्टी देगी पूरा खर्च

कुछ दिन पहले हुए हेलीकॉप्टर विवाद और गार्ड ऑफ ऑनर के मामले में भाजपा बैकफुट पर आयी है। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस मामले में माफी मांगी है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि इस मामले में हेलीकॉप्टर का पूरा खर्च भाजपा वहन करेगी। दसअसल, कुछ दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बागेश्वर दौरे के दौरान सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया था।

साथ ही भाजपा की सह प्रभारी रेखा वर्मा को भी लखीमपुर खीरी दौरे के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया। विपक्ष इन दोनों मामलों के लिए लगातार भाजपा पर हमलावर है। शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होकर मदन कौशिक ने इस मामले में माफी मांगी।

वहीं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सल्ट चुनाव को लेकर भाजपा ने छह दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। इनमें से जल्द ही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

धन सिंह रावतए अजय भट्टए अजय टम्टाए यशपाल आर्य के अलावा महेन्द्र भट्ट और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा की समिति सल्ट में काम करेगी। सभी नेताओं को भाजपा ने तत्काल मैदान में उतारा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *