चमोली: आदमखोर ने 70 साल के बुजुर्ग को बनाया निवाला, दहशत में ग्रामीण
चमोली के जोशीमठ विकासखंड के पैंका गांव में गुलदार का आंतक देखने को मिला है। गुलदार ने 70 साल के बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया है।
बुजुर्ग की मौत के बाद से इलाके के लोग दहशत में है। घटना की सूचना मिलने के बाद नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पैंका गांव के रहने वाले 70 साल के गंगा सिंह चौधरी सुबह 10 बजे घर से दुकान के लिए निकले थे। इसी दौरान घर से कुछी दूरी पर गुलदार ने गंगा सिंह पर हमला कर दिया। गंगा सिंह के अकेले होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिली। जब मार्ग पर आवाजाही कर रहे लोगों ने मार्ग पर खून गिरा तो खोजबीन शुरू की। इस दौरान जंगल में गंगा सिंह का शव मिला।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को दी। पार्क प्रशासन के अधिकारी घंटों बाद मौके पर पहुंचे। पार्क प्रशासन की कार्य प्रणाली को लेकर ग्रामीण गुस्से में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई महीनों से गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है। बीते अगस्त महीने में गुलदार ने नेपाली मजूदर को मार दिया था।
कुछ दिनों पहले ही पैंका गांव के एक व्यक्ति को गुलदार ने भी घायल कर दिया था। बावजूद इसके पार्क प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। यहां के लोगों का कहना है कि अगर पार्क प्रशासन की ओर से जल्द गुलदार को काबू में करने के लिए कदम नहीं उठाए गए तो वो उग्र प्रदर्शन करेंगे।