उत्तराखंड में सड़क हादसे से फिर कोहराम! 300 मीटर गहरी खाई में कार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
उत्तराखंड में एक बार फिर सड़क हादसे से कोहराम मच गया है। इस बार भीषण सड़क हादसा चमोली में हुआ है।
गैरसैंण ब्लाक के आदिबदरी-सुगढ़-सिलपाटा मोटर मार्ग पर 300 मीटर गहरी खाई में एक कार जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, व्यक्ति घायल हो गया। कार में सवार सभी लोग राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा में शिक्षक थे। हादसे में मारे गए दोनों शिक्षक देहरादून के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ को कार के खाई में गिरे होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जब एसडीआरएफ की टीम खाई में उतरी तो उसने देखा की दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक व्यक्ति घायल हालत में खाई में पड़ा था। उसे तुंरत निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान 45 साल के उमेद सिंह नेगी और 45 वर्षीय हिमांशु के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति का नाम ललित है, वो हल्द्वानी के रहने वाले हैं।