उत्तर प्रदेश के एटा में सड़क हादसे से कोहराम! 5 लोगों की गई जान
उत्तर प्रदेश के एडा में सड़क हादसे कोहराम मच गया है। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों और ड्राइवर की मौत हो गई।
हादसे के बारे में एटा के एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक परिवार के 4 लोग कार में एटा की तरफ आ रहे थे। कार पुलिया से टकराने के बाद नहर में गिर गई। इसमें परिवार के 4 लोग और ड्राइवर समेत कुल 5 लोगों की मृत्यु हो गई। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को बचाने की कोशिश, लेकिन बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से लोगों को बाहर निकाला।