DehradunNewsउत्तराखंड

देहरादून में सीएम धामी ने UPCL, UJVNL और PITCUL की विभिन्न परियोजनाओं का किया वर्चुअली शुभारंभ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून में UPCL, UJVNL और PITCUL की विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअली शुभारंभ किया।

इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि इन परियोजनाओं के प्रारंभ होने से बेहतर विद्युत आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त होगा जोकि ‘समृद्ध व आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ के लक्ष्य की प्राप्ति में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ना सिर्फ अपना बल्कि पूरे देश की ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने में संभव है। आत्मनिर्भर उत्तराखंड के निर्माण के लिए ऊर्जा का सेक्टर बहुत महत्वपूर्ण है। इन योजनाओं से मुख्य रूप से विद्युत आपूर्ति और गुणवत्ता में सुधार होने के कारण जनता को सुविधा होगी।

सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है उनका लोकार्पण भी करती है, इस दिशा में हम लगातार कार्य कर रहे हैं। हमारे प्रदेश में जल विद्युत की अपार संभावनाएं हैं। हम 20000 मेगावाट बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में एक नई कार्य संस्कृति आई है। जो कानून जनोपयोगी नहीं है उसे केंद्र सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है, हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *