DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर आ गया सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान, पढ़िए उन्होंने क्या कहा

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रात दिल्ली में है। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली में बीजेपी आलाकमान के सामने अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे हैं।

प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें मीडिया में चल रही है। कहा जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान सीएम बदलने पर विचार कर रहा है। सीएम की रेस में कई नामों की चर्चा हो रही है। इस सब सवालों के जवाब सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी है। उन्होंने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, “मैं नहीं जानता कि आप (मीडिया) क्या कह रहे हैं, लेकिन मैंने राष्ट्रीय पार्टी के नेतृत्व से समय मांगा है। मैं उनसे मिलने जाऊंगा जब वे मुझे बुलाएंगे।”

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का दौरा रद्द कर दिया है। ताकि वह दिल्ली पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर राज्य के हालात पर अपना पक्ष रख सकें। सूत्रों का कहना है कि देहरादून में भाजपा नेतृत्व की तरफ से बीते शनिवार को भेजे गए दोनों आब्जर्वर ने कई विधायकों के साथ अलग से बैठक की थी। इस दौरान विधायकों बताया कि वर्तमान मुख्यमंत्री के नेतत्व में चुनाव लड़ने पर नुकसान हो सकता है। सरकार में ब्यूरोक्रेसी के हावी होने के कारण जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनी जा रही है। जिससे जनता में भी नाराजगी है। आब्जर्वर्स ने ये रिपोर्ट बीजेपी नेतृत्व को सौंप दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *