AlmoraNewsउत्तराखंड

कोरोना: उत्तराखंड के अनिल कुमार पंत को सलाम! प्रशासन को दिया अपना मकान, ताकि पीड़ितों की हो सके मदद

भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। ये जांग मानव जाति को बचाने की है।

कोरोना के खिलाफ देवभूमि उत्तराखंड में भी जंग जारी है। लॉकडाउन के बीच लोग अपने घरों में कद हैं। इस बीच इस बीमारी को हराने के और इसकी चपेट में आए लोगों की मदद के लिए अलग-अलग संगठन और लोग आगे आ रहे हैं।

अल्मोड़ा नगर के पाण्डेखोला के रहने वाले सामजिक कार्यकर्ता और अल्मोड़ा जन अधिकार मंच के सक्रिय वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार पंत “अन्नू” ने बड़ी पहल की है। उन्होंने अल्मोड़ा जिलाधिकारी से इस संकट की घड़ी में अपने लोअर माल रोड (देवडी़ पेट्रोल पंप) के सामने स्थित 6 कमरों के आवास को इस महामारी से पीड़ित लोगों के लिए उपयोग लाने के लिए निशुल्क देने की पेशकश की है।

जिला अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने इस सहयोग के लिए अनिल कुमार पन्त जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही उनके आवास को उपयोग में लाएंगे। गोविन्दबल्लभ पन्त और अनिल कुमार पन्त के संकट के इस समय सामाजिक पहल के लिए अल्मोड़ा जन अधिकार मंच ने इनकी जमकर तारफी की। पूरे प्रदेश में इनकी पहल की सराहना की जा रही है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *