कोरोना संकट के बीच दिल्ली में फंसे उत्तराखंड वासियों के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने की बड़ी घोषणा
देश समेत पूरे उत्तराखंड में जानलेवा कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। कोरोना से लोगों को बचाने के लिए लॉकडाउन भी जारी है।
कोरोना के खिलाफ इस जंग में उत्तराखंड की सरकार कदम से कदम मिलकर आगे बढ़ रही है। प्रदेश के नागरिकों को सरकार लगातार कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक कर रही है। सरकार वो सारी जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रही है जो लॉकडाउन के दौरान जनता के लिए बेहद जरूरी हैं। त्रिवेंद्र सरकार उन उत्तराखंडियों का भी इस मुश्किल खड़ी में ख्याल रख रही है जो इस समय दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।
दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में उत्तराखंड के जो लोग फंसे हुए हैं उनके लिए सरकार ने 50 लाख रुपये की मंजूरी दी है। लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसे उत्तराखंड के लोगों के भोजन, आवास और परिवहन के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री राहत कोष से इस राशि की मंजूरी दी है।
जहां सरकार उत्तराखंड के बाहर फंसे लोगों का ख्याल रख रही है। वहीं, राज्य में के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के खाने पीने का सरकार इंतजाम कर रही है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत खुद राहत अभियान को मॉनिटर कर रहे हैं और अधिकारियों को जरूर निर्देश दे रहे हैं, ताकि लोगों को समय पर राहत पहुंचाई जा सके।