उत्तराखंड के 12 जिलों में रविवार को कर्फ्यू लागू होगा। ये कर्फ्यू अप्रैल महीने में पड़ने वाले हर रविवार को लागू होगा।
कोरोना की लगातार बढ़ रही रफ्तार पर रोक लगाने के लिए अब ज्यादातर राज्य वापस लॉकडाउन की तरफ लौट रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी रविवार को राजधानी देहरादून समत उन 12 जिलों में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। अप्रैल महीन में हर रविवार को इन जिलों में कर्फ्यू रहेगा। इसके साथ ही नाइट कर्फ्यू का वक्त भी बढ़ा दिया गया है। अब नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
सप्ताहिक कर्फ्यू में मालवाहक वाहनों और उतार-चढ़ाव में कार्यरत व्यक्तियों हेतु छूट रहेगी। बस ट्रेन और हवाई जहाज से उतरने के बाद अपने गंतव्य के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए छूट रहेगी। जिन संस्थानों में अलग-अलग शिफ्ट में काम होता है उनके कर्मचारियों के आवागमन की छूट रहेगी। कोरोना को लेकर जारी सरकार की गाडइलाइंस के मुताबिक प्रदेश के सभी धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजनों में 200 लोग से ज्यादा शामिल नहीं हो सकेंगे। सार्वजनिक वाहन यानी बस, विक्रम, ऑटो रिक्शा वगैहर में 50 फ़ीसदी यात्री बैठ सकेंगे। सभी सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और बार 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। सभी जिम 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। कोचिंग संस्थान पूरी तरीके से बंद रहेंगे। है इसके अलावा सभी स्विमिंग पूल और स्पा पूरी तरह बंद रहेंगे।
Roorkee Car Accident: उत्तराखंद के रुड़की में भीषड़ सड़क हादसा हुआ है। रुड़की के मंगलौर…
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) के मौके पर चौखुटिया विकासखंड…
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा…
(Kedarnath Yatra) केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा को लेकर जो खबरें सामने आई हैं उसने सभी…
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के…
उत्तराखंड के देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक…
This website uses cookies.