IndiaNews

तस्वीरें: रूठे राहुल गांधी को मनाने कांग्रेस दफ्तर के बाहर जमा हुए हैं कार्यकर्ता, ऐसे कर रहे हैं अपील

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पार्टी के नेताओं के रुख से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार नाराज चल रहे हैं। उन्हें मनाने की कोशिश जारी है।

लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। नतीजों के बाद एआईसीसी की बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि उनके इस्तीफे को कार्यकारिणी ने स्वीकार नहीं किया था। बावजूद इसके राहुल गांधी तभी से इस्तीफा देने पर अड़े हुए हैं।

राहुल गांधी ने उसी वक्त ये साफ कर दिया था कि वो इस्तीफा देकर रहेंगे। लेकिन पार्टी उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं रही है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने कहा था कि मेरा जाना तय है। उन्होंने पार्टी से कहा था कि वह दूसरा अध्यक्ष ढूंढ ले, तब तक वो पार्टी की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। आए दिन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी दफ्तर के बाहर और राहुल गांधी के आवास के बाहर पहुंचकर उनसे इस्तीफे के फैसले को वापस लेने की अपील कर रहे हैं।

पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी से अलग-अलग अंदाज में उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में एआईसीसी के बाहर जमा हुए और राहुल गांधी से इस्तीफा के फैसले को बदलने की अपील की।

राहुल गांधी से अब तक देश के कई हिस्सों के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के नेता मिल चुके हैं। उन्हें मनाने की कोशिश कर चुके हैं। अब तक कई प्रदेशों के पार्टी अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं। इनमें दिल्ली की शीला दीक्षित भी शामिल हैं। बावजूद इसके राहुल गांधी मानने को तैयार नहीं हैं।

कहा जा रहा है कि राहुल गांधी पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से बेहद नराज हैं। खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ और पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से बेहद नाराज हैं। कहा जा रहा है कि ये वो नेता हैं, जिन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत से ज्यादा अपने बेटों को चुनाव लड़ाने और जिताने पर ध्यान दिया। और यही वजह है कि राहुल गांधी इन नेताओं से बेहद नराज हैं और अपने इस्तीफे की बात पर अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *