उत्तराखंड के इस इलाके में हाईवे पर हाथियों का ‘तांडव’, थम गया ट्रैफिक, दहशत में लोग
उत्तराखंड के कई इलाकों में अक्सर हाथियों का तांवड देखने को मिलता रहता है। आबादी वाले इलाकों में हाथियों के घुसने की अक्सर खबरें भी आती रहती हैं।
रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे के आसपास हाथियों के तांडव से लोग दहशत में हैं। हाईवे पर बेलबाबा के पास हाथियों का एक झुंड मार्ग पर अचानक आगया। ऐसे में मार्ग पर आवाजाही करी एक घंटे तक रुक गई। एक घंटे बाद जब हाथियों का झुंड वापस जंगल में गया तब जाकर मार्ग पर आवाजाही शुरू हो पाई।. हाईवे पर हाथियों का झुंड देखने के बाद लोगों में दहशत फैल गई। लोगों ने अपने वाहन हाईवे के किनारे खड़े कर दिए और हाथियों के जाने का अंतजार करते दिखे।
हाथियों के झुंड की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक ये घटना शुक्रवार देर रात की है। हाथियों का झुंड हल्द्वानी-रुद्रपुर हाईवे पर पहुंचा, जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही थम गई। इस झुंड में करीब आठ हाथी थे जिन्होंने एक घंटे तक हाईवे को बाधित रखा।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के इस इलाके में अक्सर हाथियों के झुंड दिखाई देते हैं। बताया जाता है कि इस इलाके में हाथियों की संख्या अधिक है। खबरों के मुताबिक, आसपा के आबादी वाले इलाकों में ये हाथी कई बार घुस जाते हैं और जमकर तांडव मचाते हैं। ऐसे में लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।