कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर उत्तराखंड में हड़कंप! ब्रिटेन से देवभूमि लौटे 5 लोग निकले पॉजिटिव
कोरोना को लेकर देवभूमि उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ब्रिटेन से उत्तराखंड लौटे 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन में कोरोना के म्यूटेशन की खबर के बाद 15 दिसंबर को उत्तराखंड में यूके से 5 लोग आए जोकि कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इतना ही नहीं उनके संपर्क में आया एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मामले में राज्य कोविड कंट्रोल रूम के नोडल अफसर जेसी पांडे ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन से एक महीने में उत्तराखंड में 227 लोग आए हैं, जिसमें सबसे अधिक देहरादून में 139 लोग आये हैं।
स्टेट कंट्रोल रूम को 21 नवंबर से लेकर 23 दिसंबर के ब्रिटेन से लौटकर देहरादून आये 139 लोगों की लिस्ट मिली है, जिन्हें 3 स्टेज में ट्रेस कर सैंपल कलेक्ट किये जा रहे हैं। 55 से ज्यादा लोगों के जहां कोविड टेस्ट करवा लिए गए हैं वही 41 लोगों का सही एड्रेस नहीं मिल पाया है, जिसकी वजह से उनका कोरोना टेस्ट नहीं कराया जा सका है।