सीरियल में काम दिलाने के नाम पर नाबालिग को रामनगर से हरिद्वार लाया ये शख्स, होटल में ले जाकर किया ‘गंदा काम’!
हरिद्वार पुलिस ने टीवी सीरियल में काम दिलाने के बहाने नाबालिग को छेड़ने पर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
फिलहाल पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विनोद कुमार उधम सिंह नगर जिले का रहने वाला है। जबकि पीड़िता रामनगर की रहने वाली है। पीड़िता की माने तो आरोपी कई समाचार पत्रों के अलावा टीवी चैनलों में भी काम कर चुका है। आरोपी ने पीड़िता को कहा था कि वो एक सीरियल बना रहा है। जिसमें उसे काम देगा।
सीरियल में काम देने के नाम पर ही वो नाबालिग को रामनगर से हरिद्वार लेकर आया था। यहां उसने पीड़िता के साथ एक होटल में छेड़छाड़ की। हालांकि पीड़िता ने शोर मचा दिया। वहीं पीड़िता ने रात में ही अपने परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद सुबह ही परिजन रामनगर से हरिद्वार पहुंचे।
उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि ‘रिश्ता सौतेले पन’ के नाम से एक सीरियल बना रहा है।