AlmoraNewsउत्तराखंड

अल्मोड़ा की जनता के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगा साफ पानी, कवायद शुरू

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गंदे पेयजल से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यहां के लोगोंं को इस परेशानी से निजात मिलने वाली है।

कोसी के मटेला में जल शोधन टैंक बनाने की कवायद शुरू हो गई है, ताकि नगर और आसपास के इलाकों में शुद्ध पानी पहुंचाया जा सके। बताया जा रहा है कि इस टैंक के बनने के बाद अल्मोड़ा नगर 13 वार्डों समेत आसपास की 35 ग्राम पंचायतों की करीब 1 लाख आबादी को गंदे पेयजल से निजात मिल जाएगी और उन्हें शुद्ध पानी नसीब हो पाएगा।

अल्मोड़ा नगर में पेयजल की समस्या सबसे बड़ी है। इस परेशानी को लेकर काफी दिनों से लोग आंदोलनरत हैं। बरसात के मौसम में यहां कोसी बैराज में गाद जमा होने की वजह से इलाके के लोगों को नियमित पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। वहीं, अगर नगर में कहीं पानी आता भी है तो गंदा पानी आता है। जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाने के बाद सरकार ने कोसी के मटैला में करोड़ों की पेयजल योजना को मंजूरी दी है। मटेला में शोधन टैंक से पानी को साफ कर नगर में इसकी आपूर्ति कराई जाएगी।

कोसी के मटेला से विक्टर मोहन जलाशय तक के लिए 25 करोड़ की लागत से बनने वाली नई पम्पिंग योजना के तहत कोसी के मटेला में साढ़े चार करोड़ की लागत से जल शोधन टैंक का निर्माण किया जा रहा है। ये जल शोधन टैंक साढ़े सात एमएलडी पानी का शोधन करेगा। इसके बाद इस पानी को नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सप्लाई किया जा सकेगा।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *