HaridwarNewsउत्तराखंड

हरिद्वार महाकुंभ: अंतिम शाही स्नान पर दिखा कोरोना का असर, कम रही श्रद्धालुओं की संख्या

हरिद्वार में कोरोना संकट के बीच आज महाकुंभ के अंतिम शाही स्नान पर कोरोना महामारी का असर दिखा रहा है।

चैत्र पूर्णिमा के दिन शाही स्नान के अवसर पर हरकी पैड़ी सहित गंगा घाटों पर साधु, संतों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं देखने को मिली। कम संख्या में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालु मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घाट पर स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर पुण्य की कामना मां गंगा और अपने आराध्य देवी देवताओं से किया। साथ ही श्रद्धालु भगवान से कोरोना महामारी के खात्मे की भी प्रार्थना किया, जिससे लोगो का जीवन सुरक्षित, स्वस्थ और सुखमय बन

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि कि शाही स्नान के दौरान उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइंस को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए कुंभ की सभी परंपराओं का पालन भी किया जा रहा है। अखाड़ों से साधु-संत सीमित संख्या में स्नान के लिए आ रहे हैं। उनके द्वारा वाहन भी सीमित संख्या में प्रयोग किये जा रहे हैं। इसके अलावा स्नान के लिए जो समय सारिणी मेला पुलिस-प्रशासन ने तय की है, उसका पूर्ण रूप से पालन किया जा रहा है।

आईजी कुंभ के निर्देश के बाद आज सभी पुलिसकर्मी फेस शील्ड और डबल मास्क लगा कर ड्यूटी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्योंकि कोरोना के नए वेरिएंट के हवा से भी फैलने के बारे में सुना गया है, इसलिए ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। भीड़ के इस बार कम आने की संभावना है। इसलिए स्थानीय लोगों पर अनावश्यक रूप से कोई प्रतिबंध न लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *