हरिद्वार: राहुल गांधी ने पूर्व विधायक काजी के लिए वोट की अपील की, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार के मंगलौर में एक जनसभा को संबोधित किया है।
उन्होंने पूर्व विधायक काजी के लिए वोट की अपील की। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार को जमकर घेरा। कोरोना काल का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरा और कहा कि देश के पीएम थाली बजवाते हैं और लाइटें जलवाते हैं। आगे राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो सिलेंडर 500 से अधिक रुपये में नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हम न्याय योजना लाएंगें, जिसमें पांच लाख गरीब परिवारों के बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी हर साल 40 हजार रुपये डालेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि हम दो हिंदुस्तान नहीं चाहते। हम एक ही हिंदुस्तान चाहते हैं। राहुल गांधी ने लोकसभा में बयान दिया था कि वर्तमान में दो हिंदुस्तान हैं एक गरीबों का और एक अमीरों का। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों को आगे बढ़ाया। राहुल गांधी ने ऐलान किया कि उत्तराखंड में जहां तक दवाई नहीं पहुंची वहां हमारी सरकार दवाई पहुंचाएगी और सड़क बनवाएगी।