उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, 30 घर क्षतिग्रस्त, कई घर जमींदोज
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ बादल फटने से भारी तबाही मची है। इलाके से भयावह तस्वीरें सामने आई हैं।
बताया जा रहा है कि भारत-नेपाल सीमा के पास बीती रात करीब 1 बजे बादल फटा। डीएम ने बताया कि बादल फटने से करीब 30 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, वहीं, एक महिला की मौत हो गई।
बादल फटने से धारचूला के खोतिला गांव में भारी तबाही मची है। ग्वाल गांव और धारचूला मल्ली बाजार में घरों में पानी घुस गया। बादल फटने से काली नदी खतरे के निशान के ऊपर चली गई है। बताया जा रहा है कि कई घर जमींदोज हो गए हैं। बादल फटने के बाद इलाके में बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।