टिहरी गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। चंबा-कांडीखाल मोटर मार्ग पर बोरगांव के पास एक कार बेकाबू होकर सड़क से करीब 30 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ उस समय कार में सिफ कार का ड्राइवर सवार था। गनीमत ये रही कि ड्राइवर को हल्की चोट आई है। हादसे के बाद निजी वाहन ड्राइवर को पीएचसी चंबा भर्ती किया गया।
कार के ड्राइवर की पहचान विनोद राणा पुत्र विशन सिंह के रूप में हुई है। ड्राइवर विनोद राणा थौलधार के नकोट का रहने रहने वाला है। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में जारी है और वो खतरे से बाहर है।
