DehradunNewsउत्तराखंड

इंसानियत फिर हुई शर्मसार, देहरादून में पड़ोसी ने पांच साल की बच्ची के साथ किया रेप फिर कर दी हत्या

राजधानी देहरादून में कोतवाली थाना क्षेत्र से सोमवार को गायब हुई बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गयी।

बुधवार देर शाम को रंघड़वाला के पास झाड़ियों में उसका शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गोविंदगढ़ इलाके से लापता हुई पांच साल की बच्ची का शव बुधवार रात को रांगड़वाला, प्रेमनगर में झाड़ियों से बरामद किया है। पुलिस ने बच्ची के पड़ोस में रहने वाले मूलत बिहार निवासी युवक को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बता दें पुलिस मंगलवार को गुमशुदगी की सूचना आने के बाद से लापता मासूम बच्ची की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। जांच में पुलिस को पता लगा कि बच्ची आखिरी बार पड़ोस में रहने वाले चुनमुन मेहतो के साथ दिखाई दी थी।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें चुनमुन मेहतो के साथ बच्ची दिखी। जिसमें बाद पुलिस का शक और पुख्ता हो गया। कोतवाली इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि बुधवार को भी आरोपी चुनमुन मेहतो को लोगों ने अकेले घूमते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने चुनमुन मेहतो से पूछताछ की तो उसने दुष्कर्म के बाद हत्या की बात स्वीकारी।

आरोपी की निशानदेही पर प्रेमनगर के रांगड़वाला में झाड़ियों से बच्ची का शव बरामद कर लिया। मृतक बच्ची की मां घरों में काम करती है। पिता 15 दिन पहले चड़ीगढ़ में एक ठेकेदार के यहां काम करने के लिए गए हैं। मंगलवार को रोजाना की तरह बच्ची दिन में घर से निकल गई थी। वह आमतौर पर देर शाम लौटती है, लेकिन जब घर नहीं लौटी तो मां और भाई ने उसकी तलाश की।

बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। एसएसपी डा. यागेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी टाइल्स लगाने का काम करता है। घटना को लेकर उससे पुलिस जानकारी जुटा रही है। गुरुवार को बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और आज उसे स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *